Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 Points Table: RCB हार के बाद भी पहले नंबर पर काबिज, मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग

WPL 2025 Points Table: RCB हार के बाद भी पहले नंबर पर काबिज, मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में उन्हें लगातार तीसरी जीत हासिल करने से रोक तो दिया लेकिन वह नंबर-1 की पोजीशन से उन्हें हटाने में कामयाब नहीं हो सकी। मुंबई की टीम इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति जरूर मजबूत करने में कामयाब रही।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 22, 2025 8:03 IST, Updated : Feb 22, 2025 8:03 IST
RCB vs MI
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस

विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL का कारवां 21 फरवरी को बेंगलुरु पहुंच गया, जहां पर तीसरे सीजन का 7वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वैसे तो डिफेंडिंग चैंपियन टीम आरसीबी का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 4 विकेट से मात दी। इस मुकाबले से पहले आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में 2 मैच खेले थे और उन दोनों को अपने नाम करने में कामयाब रही थी। ऐसे में उनकी नजर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर थी, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके विजयी रथ को रोक दिया। हालांकि इस मैच में हार के बाद भी आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन पहले नंबर पर बरकरार रखने में कामयाब रही।

आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के दम पर पहले नंबर पर काबिज

WPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल 7 मैचों के बाद देखी जाए तो उसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 को अपने नाम किया है, वहीं उनका नेट रनरेट 0.835 का है। वहीं दूसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस की टीम है जिन्होंने भी 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन आरसीबी के मुकाबले उनका नेट रनरेट बेहतर नहीं है। मुंबई इंडियंस के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह 0.610 का है, तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिनके भी तीन मैचों में चार अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट -0.544 का है।

यूपी वॉरियर्स का अब तक नहीं खुला खाता

प्वाइंट्स टेबल अंतिम 2 पायदान पर गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम है, जिसमें गुजरात की टीम चौथे नंबर पर जिन्होंने अब तक तीन मैचों में से सिर्फ एक को अपने नाम किया है और उनका नेट रनरेट -0.525 का है। इसके बाद अंतिम पायदान पर दीप्ति शर्मा की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स की टीम है जिन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट -0.495 का है। WPL 2025 का 8वां मुकाबला 22 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, इस टीम के प्लेयर्स का बड़ा कारनामा

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी, हार्दिक ने फैंस को दिया खास मैसेज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement