Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL Auction के पहले राउंड में इन चार खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए, गुजरात ने लगाई सबसे बड़ी बोली

WPL Auction के पहले राउंड में इन चार खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए, गुजरात ने लगाई सबसे बड़ी बोली

WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए बेंगलुरु में ऑक्शन किया जा रहा है। इस ऑक्शन के पहले राउंड में चार खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 15, 2024 16:41 IST, Updated : Dec 15, 2024 16:41 IST
WPL 2025 Auction- India TV Hindi
Image Source : BCCI WPL 2025 Auction

WPL 2025 Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। ऑक्शन में कुल 190 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसी बीच ऑक्शन के पहले राउंड में कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई है। इस दौरान चार खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए दिए गए हैं। पहले राउंड में गुजरात जायंट्स की टीम ने दो सबसे बड़ी बोली लगाई और दो स्टार खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। पहले राउंड में सिमरन शेख को सबसे ज्यादा रुपए में खरीदा गया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि WPL ऑक्शन के पहले राउंड में कौन-कौन से खिलाड़ी टॉप बाईस रहे।

करोड़ों में बिके ये चार खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग के लिए किए जा रहे ऑक्शन के पहले राउंड के बाद चार प्लेयर ऐसी रही जिन्हें करोड़ों रुपए दिए गए। उन खिलाड़ियों में सिमरन शेक के अलावा डिआंड्रा डॉटिन, जी कमलिनी और प्रेमा रावत का नाम शामिल रहा। इन चार खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में सामने आते ही टीमों ने काफी जल्दी से बोली लगानी शुरू कर दी। सिमरन शेख को गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़, जी कमलिनी को गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़, जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ और प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.20 करोड़ में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा एन चारानी को भी अच्छे पैसे मिले हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपए में खरीदा है।

कौन हैं सिमरन शेख

सिमरन शेख मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलती हैं। उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के दौरान अपना डेब्यू किया। वह उस सीजन यूपी वारियर्स की टीम का टीम का हिस्सा थी। उन्होंने 9 मैचों में 5.80 के औसत और सिर्फ 60.41 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए थे। उसके बाद सिमरन को उनकी टीम रिलीज कर दिया था। सिमरन का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि वह इस सीजन अपने प्राइस को साबित करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने मारी टॉप 2 में एंट्री, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा

इस खिलाड़ी ने डेब्यू के पहले ही साल में तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, कर्टली एम्ब्रोस भी रह गए पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement