Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 Auction: केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, ये रहा सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड

WPL 2025 Auction: केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, ये रहा सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड

अगले साल होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए सभी 5 टीमें तैयार हो गई हैं। टीमों के पास 19 ही स्लॉट बाकी थे, जिसके लिए आज बेंगलुरु में बोली लगी। केवल चार ही खिलाड़ी ऐसी रहीं, जिन पर एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 15, 2024 17:49 IST, Updated : Dec 15, 2024 17:49 IST
wpl 2025
Image Source : WPL WPL 2025 Auction केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी,

वीमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए नीलामी आज हो गई। अभी पिछले ही महीने आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन हुआ था, जहां एक एक खिलाड़ी पर आठ से दस करोड़ और 15 करोड़ से भी ज्यादा ​की बोली लगी। लेकिन अगर वीमेंस प्रीमियर लीग की बात की जाए तो 19 खिलाड़ी केवल 9.5 करोड़ रुपये में ही बिक गए। अब अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी 5 टीमें तैयार हो गई हैं। 

टीमों के पास केवल 19 स्लॉट ही थे बाकी 

मिनी ऑक्शन में कुल 19 स्लॉट के साथ 124 खिलाड़ियों को दांव पर लगाया गया था। टीमों ने पहले से ही अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर रखा है, इसलिए ना तो ज्यादा खिलाड़ी खरीदे गए और ना ही ज्यादा पैसा खर्च हुआ। पूरी नीलामी में केवल चार ही खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई। अनकैप्ड भारतीय सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत के अलावा वेस्टइंडीज की आइकन डिएंड्रा डॉटिन ने नीलामी के मैदान में बड़ी बोलियां लगी। 

सिमरन शेख इस साल सबसे महंगी खरीदी जाने वाली खिलाड़ी 

गुजरात जायंट्स की ओर से 1.9 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद सिमरन WPL 2025 की नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर प्रवेश किया और दिल्ली कैपिटल्स और जायंट्स के बीच बोली लगाने की होड़ देखी गई। वेस्टइंडीज की स्टार प्लेयर्स में से एक डॉटिन को भी जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये में अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल कर ली।

WPL 2025 के लिए सभी 5 टीमें

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड,
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: एन चरानी, ​​नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद

गुजरात जायंट्स की टीम:
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फुलमाली
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नायक

मुंबई इंडियंस की टीम:
हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, सैका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, जिन्तिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, एसबी कीर्तना,
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: जी कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम:
स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, जॉर्जिया वेरेहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एस मेघना, सोफी मोलिनक्स, डैनी व्याट
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिष्ट, जगरवी पवार

यूपी वारियर्स की टीम:
सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: अलाना किंग, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान को धूल चटाने का इस भारतीय खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम, कुछ ही मिनट बाद WPL Auction में लगी करोड़ों की बोली

PL Auction के पहले राउंड में इन चार खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए, गुजरात ने लगाई सबसे बड़ी बोली

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement