Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम को लगा बड़ा झटका, अब करना पड़ेगा नए कप्तान का ऐलान

WPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम को लगा बड़ा झटका, अब करना पड़ेगा नए कप्तान का ऐलान

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होना है जिसमें फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले यूपी वॉरियर्स को एक बड़ा झटका उनकी टीम की कप्तान एलिसा हीली के रूप में लगा जो पूरे सीजन से बाहर हो गईं हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 02, 2025 8:30 IST, Updated : Feb 02, 2025 8:30 IST
Alyssa Healy And Smriti Mandhana
Image Source : PTI एलिसा हीली

विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई की तरफ से जनवरी महीने में आधिकारिक तौर पर कर दिया गया था, जिसमें टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी को होना है। ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 5 टीमों के पास अपनी तैयारियां पुख्ता करने के लिए अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है। इससे पहले ही यूपी वॉरियर्स की टीम को एक बड़ा झटका उनकी कप्तान एलिसा हीली के तौर पर लगा है, जो इस WPL 2025 के पूरे सीजन में खेलते हुए नहीं दिखने वाली हैं।

स्ट्रेस इंजरी के चलते बाहर हुईं एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने एक फरवरी को अपने घर पर इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। इस मैच के बाद ही एलिसा हीली ने दिए अपने बयान से सभी को चौंका दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले काफी लंबे समय से अपने दाएं पैर में स्ट्रेस इंजरी की समस्या से जूझ रही हैं। इस वजह से वह 14 फरवरी से शुरू होने वाले डब्ल्यूपीएल के सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। यूपी वॉरियर्स की टीम ने शुरुआती दोनों ही सीजन में एलिसा हीली के नेतृत्व में खेला है, जिसमें पहले सीजन में उनकी कप्तानी में टीम ने क्वालिफायर तक का सफर तय किया था लेकिन दूसरे सीजन में टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया।

कप्तान बनने की रेस में दीप्ति शर्मा सबसे आगे

एलिसा हीली के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद अब यूपी वॉरियर्स किस खिलाड़ी को आगामी WPL सीजन के लिए अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त करेगी इस पर सभी नजरें हैं। इस रेस में सबसे आगे स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा हैं जो शुरुआती सीजन से टीम का हिस्सा हैं और हीली की गैरमौजूदगी में वह पहले भी कुछ मुकाबलों में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल चुकी हैं। इस बार यूपी वॉरियर्स की टीम को अपने घरेलू मैदान लखनऊ में भी मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। WPL 2025 सीजन के मैच देश के चार शहरों वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में पहली बार किया सूपड़ा साफ, इंग्लैंड को 16-0 से रौंद रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement