UP Warriorz WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के बीच यूपी वॉरियर्स की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी वॉरियर्स की एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गई है। यूपी वॉरियर्स ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।
WPL 2024 से बाहर हुई ये खिलाड़ी
यूपी वॉरियर्स की वृंदा दिनेश वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो गई हैं। वृंदा दिनेश 28 फरवरी को लीग के छठे मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चोटिल हो गई थीं। वृंदा दिनेश के कंधे में चोट लगी थी। इस चोट के चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। 23 साल की वृंदा दिनेश ने इस सीजन में 3 मैच खेलते हुए 18 रन बनाए थे।
इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को अपनी टीम में शामिल किया है। यूपी वॉरियर्स ने उमा छेत्री को 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उमा ने हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिए खेला और वह विजयी भारत ए इमर्जिंग टीम का भी हिस्सा थीं जिसने एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 जीता था।
यूपी वॉरियर्स का अपडेटेड स्क्वॉड -
किरण नवगिरे, डैनी व्याट, श्वेता सहरावत, उमा छेत्री, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पारशवी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी का CSK में बदलेगा रोल! नई पोस्ट से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी