वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। 23 फरवरी को आगामी सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले गुजरात जाएंट्स टीम ने न्यूजीलैंड टीम स्टार तेज गेंदबाज ली ताहूहू को अपने साथ जोड़ा है, जिनको लॉरेन चीटले की जगह पर शामिल किया गया है, जो आगामी सीजन में चोटिल होने की वजह से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी। लॉरेन को अपनी गर्दन के इलाज की वजह से WPL के दूसरे सीजन में बाहर होने का फैसला लेना पड़ा।
ऑक्शन में ताहूहू को लेकर किसी टीम ने नहीं दिखाई थी दिलचस्पी
ली ताहूहू को लेकर बात की जाए तो 33 साल न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी WPL 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रही थी। अब उन्हें 30 लाख रुपए में गुजरात जाएंट्स टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। ताहूहू को 80 टी20 और 93 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव हासिल है। ताहूहू ने इसमें 78 और 109 विकेट हासिल किए हैं। गुजरात जाएंट्स की तरफ से ताहूहू को टीम से जोड़ने को लेकर जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चीटली अपने गर्दन के इलाज की वजह से नहीं खेल पाएंगी, उनकी जगह पर हमने ताहूहू को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया है। बता दें कि ताहूहू न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 टूर्नामेंट में सुपरनोवा टीम का हिस्सा हैं, इसके अलावा वह महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम की तरफ से खेलती है। आगामी WPL सीजन में गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी संभालते हुए दिखाई देंगी, जो पहले सीजन के ओपनिंग मैच में चोटिल होने की वजह से बाहर हो गई थी।
यहां पर देखिए WPL 2024 सीजन के लिए गुजरात जाएंट्स टीम की अपडेटेड स्क्वॉड
बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, डायलन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति , तरन्नुम पठान, ली ताहुहू।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, बताया उन्हें नहीं पसंद...