RCB vs MI WPL 2024 : वूमेंस प्रीमियर लीग में रोज रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। अब कुछ ही मैच बाकी हैं। आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाना है और इसके बाद खेला जाएगा एलिमिनेटर। फाइनल के साथ ही तय हो जाएगा कि इस बार की चैंपियन टीम कौन सी है। इस बीच मंगलवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच एक धमाकेदार मुकाबला हुआ। अब समीकरण कुछ ऐसे बन रहे हैं, जिससे लगता है कि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर एक बार फिर से आमने सामने आ सकती हैं, वो भी फाइनल से पहले ही। चलिए जरा समझते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में
महिला प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका की बात की जाए तो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक लेकर टॉप की कुर्सी पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है। उसके भी दस अंक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट काफी बेहतर है, इसलिए वो नंबर एक पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर 8 अंक लेकर आरसीबी की टीम है। यानी प्लेऑफ की टीमें फाइनल हो चुकी हैं। पिछली बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम इस बार इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।
आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला
डब्ल्यूपीएल में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। जिस तरह का प्रदर्शन दिल्ली और गुजरात की टीमें कर रही है, उससे तो नहीं लगता कि गुजरात दिल्ली को मात देने में कामयाब हो पाएगा, लेकिन फिर भी कहीं करिश्मा हुआ तो गुजरात की टीम बाजी भी मार सकती है। डब्ल्यूपीएल का फॉर्मेट ऐसा है कि टॉप की टीम सीधे फाइनल में जाती है और दूसरे व तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है।
दिल्ली की बड़ी हार से बदल सकती है अंक तालिका
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज का मैच अगर जीत जाती है तो उसके 10 से बढ़कर 12 अंक हो जाएंगे और टीम नंबर एक की हैसियत से फाइनल में एंट्री कर जाएगी। वहीं अगर कहीं दिल्ली की टीम हार भी जाती है तो भी उसके 10 ही अंक रहेंगे। केवल एक ही स्थिति में मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच सकती है, जब दिल्ली को गुजरात के हाथों काफी बड़ी हार मिले। दिल्ली का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 0.918 का है और मुंबई इंडियंस का प्लस में 0.024 का है। वैसे तो ये देखने में ज्यादा नहीं लगता, लेकिन ये काफी अंतर होता है। इसे पाट पाना आसान नहीं होता।
एलिमिनेटर में हो सकता है एमआई बनाम आरसीबी मैच
यानी अगर दिल्ली की टीम जीत गई, फिर छोटे अंतर से हारती है तो फिर प्वाइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में जाएगी। वहीं मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। यानी एक और एमआई बनाम आरसीबी मुकाबला। ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम पर कुछ ही दिन के अंतर पर फिर से बड़ा मैच खेल जाएगा। आरबीबी और मुंबई के मैच में जो भी टीम विजेता बनेगी, वो फाइनल में जाएगी। इसके बाद इस फाइनल में जो भी टीम जीतेगी, वो इस बार की चैंपियन टीम कहलाएगी। इस बीच अब कुछ और हाई वोल्टेज मैचों की तैयारी कर लीजिए।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
WPL : स्मृति मंधाना की एक ट्रिक और मुंबई इंडियंस हार गई मुकाबला, पहली बार हुआ ऐसा कमाल
WPL 2024: दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले पर इस टीम की भी रहेंगी नजरें, सीधे फाइनल की मिल सकती टिकट