WPL 2024 Playoff Scenario RCB vs MI : महिला प्रीमियर लीग 2024 का लीग चरण अब समापन की ओर है। एक टीम तो अपने लीग के सारे मैच खेल भी चुकी है। इस बीच मजे की बात ये है कि दो टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन तीसरी टीम कौन सी होगी, ये अभी तक तय नहीं है। अब लीग में दो और मैच बाकी हैं, इन्हीं से तय होगा कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तीसरी टीम कौन सी होगी। अभी भी आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की दावेदार जारी है। इतना ही नहीं अगर आज का मैच आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर हार भी जाती है तो भी समीकरण ऐसे हैं कि टीम प्लेऑफ में जा सकती है।
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर रोचक किया प्लेऑफ का गणित
वीमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को एक रोचक मुकाबला खेला गया। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने थीं। दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी था। दोनों टीमें ने जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन आखिर में जीत मिली गुजरात जायंट्स की टीम को और यूपी वॉरियर्स की टीम हार गई। इससे यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में जाने की संभावना कुछ कमजोर हुई है, लेकिन इसके बाद भी टीम अभी रेस से बाहर नहीं हुई है। हालांकि टीम अपने सभी 8 लीग मैच खेल चुकी है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले कर चुकी हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
महिला प्रीमियर लीग की अभी की अंक तालिका पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स दस अंक और सबसे बेहतर रन रेट के आधार पर इस वक्त नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं और टीम दूसरे पायदान पर है। इना दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्ववालीफाई कर लिया है। वहीं तीसरे स्थान के लिए जंग जारी रहेगी। आज आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच काफी अहम मुकाबला है। दोनों टीमें इसे जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगी। अगर आज का मैच मुंबई इंडियंस की टीम जीत जाती है तो वो सीधे दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। लेकिन अगर हार जाती है तो भी दूसरे स्थान पर तो रहेगी ही। वहीं बात अगर आरसीबी की करें तो आज का मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ के और भी करीब पहुंच जाएगी, क्योंकि उसके अंक 6 से बढ़कर 8 हो जाएंगे। लेकिन अगर टीम हार भी जाती है तो भी संभावनाएं धूमिल नहीं होंगी। बस उसे इस बात का ध्यान रखना है कि उसकी हार ज्यादा बड़ी न हो। इतनी बड़ी हार न हो कि उसका नेट रन रेट यूपी वॉरियर्स से भी नीचे चल जाए।
आखिर मैच तक जारी रह सकती है प्लेऑफ की जंग
मुंबई इंडियंस और आरसीबी आज अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। इससे आगे की तस्वीर साफ होगी। इसके बाद आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। ये भी मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है। आज के मैच का जो भी नतीजा होगा, उसका असर आखिरी मैच पर जरूर पड़ेगा। गुजरात जायंट्स के पास इस वक्त कुल 4 अंक हैं। अगर आज आरसीबी की टीम जीत दर्ज करती है तो यूपी वॉरियर्स के साथ ही गुजरात जायंट्स का भी खेल खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर आरसीबी की टीम आज का मैच हार जाती है तो गुजरात जायंट्स अपना मैच जीतकर 6 अंकों तक पहुंच सकती है। लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए जरूर होगा कि टीम इतनी बड़ी जीत दर्ज करे कि उसका नेट रन रेट आरसीबी से ज्यादा हो जाए। यानी हर मैच फंसा हुआ है और हर मैच के नतीजे का असर दूसरी टीम पर जरूर पड़ेगा। देखना होगा कि कौन सी तीसरी टीम होती है तो प्लेऑफ में जानकर अपनी संभावनाएं खिताब जीतने की जीवित रखती है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
लगातार 16 सीजन एक ही IPL टीम से खेला है ये इकलौता खिलाड़ी, बना चुका 7000 से ज्यादा रन
मुंबई इंडियंस की IPL 2024 से पहले ही बढ़ी मुश्किलें, शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो सकता है धाकड़ प्लेयर