WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को महत्वपूर्ण मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को सात विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 191 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम था, जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बाजी मार ली।
प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस
इस मुकाबले में जीत ने मुंबई इंडियंस को WPL 2024 अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया और उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। गुजरात जायंट्स को सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा, जिससे क्वालीफिकेशन हासिल करने की उनकी कम उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम के पास फाइनल में भी डायरेक्ट जाने का मौका है।
मुंबई ने चेज किया रिकॉर्ड टारगेट
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया। इस मुकाबले में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने तीन विकेट खोकर 191 रन बना मैच जीत लिया। यह WPL इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले किसी भी टीम ने इतने बड़े टारगेट को चेज नहीं किया है। पिछले सीजन की चैंपियन टीम एक बार फिर से प्लेऑफ में पहुंच गई है और एक ट्रॉफी से वह अब कुछ ही कदम दूर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर , हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता , भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील