WPL 2024, MI vs DC Live Streaming: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी कि WPL का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मेगा इवेंट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु में ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेला जाएगा। पिछले सीजन का अंत इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबले के साथ हुआ था और अब इस सीजन की शुरुआत यह दोनों टीमें करने के लिए तैयार है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मनोरंजन उद्योग के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ एक भव्य उद्घाटन समारोह की योजना बनाई है, जिसमें फैंस का मनोरंजन करने की उम्मीद है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन डब्ल्यूपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप WPL का पहला मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कैसे और कब लाइव देख MI vs DC का मैच
डब्लयूपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 फरवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा। वुमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी। ऐसे में फैंस इस मुकाबले का फ्री में आनंद उठा सकते हैं।
WPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन
दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटस साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी
यह भी पढ़ें
IPL 2024 का शेड्यूल आज आएगा सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे इसे LIVE
IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज का खेल खराब कर रहा बैजबॉल, पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान