Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

WPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

WPL 2024 Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले खिताब की तलाश है।

Written By: Mohid Khan
Published : Mar 16, 2024 17:31 IST, Updated : Mar 16, 2024 17:31 IST
WPL 2024 Final
Image Source : GETTY WPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल

RCB vs DC WPL 2024 Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है। इस सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी और उसने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। ऐसे में उसने सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच में हराकर फाइनल में आ रही है। 

WPL 2024 का खिताब जीतने से एक कदम दूर 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले खिताब पर रहने वाली है। खास बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है। वहीं, इस फाइनल को जीतने वाली  टीम को करोड़ों में प्राइज मनी भी मिलने वाली है। 

करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन यानी WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी थी। उसे 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। वहीं, बीसीसीआई ने इस सीजन की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर, उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें के स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना।

दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।

ये भी पढ़ें

पहली बार ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर IPL की ये दो फ्रेंचाइजी, WPL में होगा फैसला

Rishabh Pant: समय से पहले कैसे ठीक हुए ऋषभ पंत? NCA के डॉक्टर ने खोल दिया राज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement