Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2024 के ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड हुए फाइनल, यहां देखें पूरी लिस्ट

WPL 2024 के ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड हुए फाइनल, यहां देखें पूरी लिस्ट

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुल 5 टीम खिताब के लिए भिड़ेंगी। आगामी सीजन से पहले सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में मजबूत टीमें तैयार की हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 10, 2023 7:31 IST, Updated : Dec 10, 2023 7:31 IST
WPL 2024
Image Source : WPL WPL 2024 ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ। इस ऑक्शन के लिए कुल 165 प्लेयर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 30 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया। गुजरात जाएंट्स ने इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा खर्चा किया तो वहीं एनाबेल सदरलैंड और काशवी गौतम (2-2 करोड़) सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। आइए एक नजर डालते हैं ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड पर। 

दिल्ली कैपिटल्स

खरीदे गए खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मंडल (10 लाख), अश्वनी कुमारी (लाख)

पूरी टीम: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी।

गुजरात जायंट्स

खरीदे गए खिलाड़ी: फोबे लिचफील्ड (1 करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), तृषा पूजिता (10 लाख), काशवी गौतम (2 करोड़), प्रिया मिश्रा (20 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख) , कैथरीन ब्राइस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख), वेदा कृष्णमूर्ति (30 लाख), तरन्नुम पठान (10 लाख)

पूरी टीम: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान।

मुंबई इंडियंस

खरीदे गए खिलाड़ी: शबनिम इस्माइल (1.2 करोड़), एस सजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख), कीर्तन बालाकृष्णन (10 लाख)

पूरी टीम: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट*, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

खरीदे गए खिलाड़ी: जॉर्जिया वेयरहैम (40 लाख), केट क्रॉस (30 लाख), एकता बिष्ट (60 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), एस मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख), सोफी मोलिनेक्स (30 लाख)

पूरी टीम: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।

यूपी वॉरियर्स

खरीदे गए खिलाड़ी: डैनी व्याट (30 लाख), वृंदा दिनेश (1.3 करोड़), पूनम खेमनार (10 लाख), साइमा ठाकोर (10 लाख), गौहर सुल्ताना (10 लाख)

पूरी टीम: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना।

ये भी पढ़ें

क्या T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा? जय शाह के बयान ने तोड़ दिया करोड़ों फैंस का दिल

ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इस खिलाड़ी पर अचानक लगा दिया बैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement