WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में आज कुल दो मुकाबले खेले गए। ये दोनों मैच एकतरफा रहे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच हुआ। इन दोनों मैचों में गेंदबाजों का जलवा रहा। पहला मैच दिल्ली की टीम ने जीता, वहीं दूसरा मुकाबला गुजरात ने। लेकिन इन दोनों मैचों में कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी किसी टी20 लीग के इतिहास में हुआ हो। यूं तो टी20 लीग को बल्लबाजों और उनके तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। लेकिन महिला प्रीमियर लीग ने इसके उलट एक लोगो को मैच देखने का नया नजरिया दे डाला है।
क्या है वो रिकॉर्ड
दरअसल आज खेले गए दोनों मैचों में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस हैरान रह गए। पहले मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 223 रन तो बनाए। लेकिन दूसरी पारी में दिल्ली के गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया। दिल्ली की गेंदबाज टारा नॉरिज ने पांच विकेट लिया। उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। कुछ ऐसा ही दिन के दूसरे मैच में भी देखने को मिला। गुजरात के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 169 रन बनाए, तो उनके गेंदबाजों ने भी दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं और टीम की तेज गेंदबाज किम गार्थ ने पांच विकेट ले लिया।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
टी20 लीग के इतिहास में शायद ही ऐसा कभी हुआ होगा कि एक दिन खेले गए दो अन्य मुकाबलों में दो गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए हो। बल्लेबाज मैच में अपना दम दिखा रहे हैं तो गेंदबाज भी अपना जलवा दिखाने से पीछ नहीं हट रहे हैं। दोनों मैचों में गेंदबाजों ने यह दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं है और टी20 जैसे फॉर्मेट में भी वह दर्शकों को अपने प्रदर्शन से इंटरटेन कर सकते हैं। WPL के पहले मैच भी गेंदबाजों ने कमाल किया था। जब मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 64 रन पर ऑलआउट कर दिया था।