Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2023 के DRS सिस्टम पर उठे सवाल, एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने ले लिया रिव्यू

WPL 2023 के DRS सिस्टम पर उठे सवाल, एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने ले लिया रिव्यू

WPL 2023 के दौरान अंपायर DRS के बाद भी सही फैसला नहीं सुना रहे हैं। खिलाड़ी DRS का भी DRS दोबारा ले रहे हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 12, 2023 22:18 IST, Updated : Mar 12, 2023 22:31 IST
WPL 2023, MI vs UPW
Image Source : TWITTER WPL में DRS को लेकर मचा बवाल

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी फैंस को हिला कर रख दिया। मैच के दौरान DRS को लेकर मामला काफी ज्यादा उलझता नजर आया। इस मैच में मुंबई की टीम 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अब चारो तरफ चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज मैच के 5वें ओवर की पांचवीं गेंद का सामना कर रही थी। इस दौरान गेंद उनके बल्ले और जूते दोनों से जा लगी। गेंदबाज ने इस LBW का अपील किया, लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट दे दिया। गेंदबाज ने इसपर रिव्यू मांगते हुए आउट की अपील कर डाली। यहां से इस मामले की शुरुआत हुई।

क्या है पूरा मामला

यूपी वारियर्स के गेंदबाज के रिव्यू का फैसला सुनाते हुए थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे डाला। लेकिन बल्लेबाज हेले मैथ्यूज इस फैसले से सहमत नहीं थी और उन्होंने इस DRS के उपर एक DRS ले लिया। थर्ड अंपायर ने फिर से जब इसे चेक किया तो उन्होंने देखा कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी, उसके बाद जूतों से। इस दौरान मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बात करते नजर आए। अंपायर ने फिर से अपने फैसले को बदला और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया।

अंपायरिंग को लेकर उठे सवाल

WPL 2023 के दौरान अंपायरिंग का स्तर इस लेवर पर है ति खिलाड़ियों को DRS पर भी DRS लेना पड़ रहा है। इस घटना के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंपायरिंग को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठा रहे हैं। WPL में खिलाड़ी नो बॉल और वाइड तक पर DRS ले रहे हैं। इन सभी से यही पता लगता है कि खिलाड़ी अंपायर के फैसलों पर भारोसा नहीं कर रहे हैं। अब तो थर्ड अंपायर के फैसलों पर खिलाड़ी DRS की मांग करने लगे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर DRS ट्रेंड करने लगा। फैंस चारो तरफ इसकी चर्चा करने लगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement