Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL में RCB को पहली जीत की तलाश, स्मृति मंधाना के सामने हरमनप्रीत कौर; जानें कौन किस पर है भारी

WPL में RCB को पहली जीत की तलाश, स्मृति मंधाना के सामने हरमनप्रीत कौर; जानें कौन किस पर है भारी

महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 06, 2023 14:42 IST, Updated : Mar 06, 2023 14:42 IST
Harmanpreet Kaur
Image Source : TWITTER Harmanpreet Kaur And Smriti Mandhana

Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women: महिला प्रीमियर लीग में चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आज (6 मार्च को) मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं, आरसीबी की कप्तान स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं। मुंबई इंडियंस जहां अपना पहला मैच जीत चुकी है। वहीं, आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी जीत के साथ महिला प्रीमियर में अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं, हरमनप्रीत कौर की सेना की निगाहें जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होंगी। 

मुंबई के पास हैं शानदार बल्लेबाज 

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। मुंबई के पास हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, नेट सेवियर ब्रंट जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी और टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी। उन्होंने 30 गेंदों में 65 रन बनाए थे। वहीं, यास्तिका भी चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। पूजा वस्त्राकर भी निचले क्रम पर उतरकर बडे़ शॉट्स लगा सकती हैं। 

वहीं, गेंदबाजी में उनके पास नेट सेवियर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर और सायका इशाक मौजूद हैं। सायाक ने गुजरात के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। 

आरसीबी को पहले मैच में मिली हार 

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। उस मैच में मंधाना के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई थी। इसी वजह से टीम को 60 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि टीम के पास स्मृति मंधाना, एलिसे पैरी, ऋचा घोष और हीथर नाइट जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मेगन शूट सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं थीं। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए आरसीबी के गेंदबाजों और बल्लेबाज को एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तब उन्हें महिला प्रीमियर लीग में पहली जीत मिल पाएगी। 

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्‍ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement