वुमेन प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में आज गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। इस मैच में दिल्ली की टीम को गुजरात ने 11 रनों से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 18. 4 ओवर में एक 136 रन पर आउट हो गई। इस मैच में जीत का क्रेडिट एशली गार्डनर को जाता है।
गुजरात की शानदार जीत
लॉरा वुलफार्ट और एशली गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स 11 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की यह पांच मैचों में दूसरी हार है। गुजरात की तरफ से वुलफार्ट ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। गार्डनर ने 33 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इनके अलावा हरलीन देओल ने 33 गेंदों पर 31 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से जेस जॉनासन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।
दिल्ली की बल्लेबाजी नहीं चली
दिल्ली के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मारिजान कैप ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने आखरी ओवरों में 19 गेंद पर 25 रन बनाकर एक समय गुजरात के पेशानी पर बल ला दिए थे। गार्डनर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 19 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा किम गार्थ और तनुजा कंवर ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। दिल्ली के सामने मुश्किल लक्ष्य नहीं था लेकिन उसने रन गति बनाए रखने के बावजूद नियमित अंतराल में विकेट गवांकर अपने लिए स्थिति जटिल कर दी थी। दिल्ली ने पहले 10 ओवर में 78 रन बनाए लेकिन इस बीच चार विकेट भी गंवाए। शेफाली वर्मा केवल 8 रन बना पाई और तनुजा कंवर (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गई। कप्तान मेग लैनिंग ने स्नेह राणा की गेंद पर आउट आउट होने से पहले 18 रन बनाए।
आरसीबी का बाहर होना भी तय
गुजरात की हार के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंच पाने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को गुजरात के खिलाफ ये मैच जीतना बहुत जरूरी था।
लीग चरण में आरसीबी को जो सबसे अच्छा फिनिश मिल सकता है वह तीसरा स्थान है। वे एलिमिनेटर में तभी जगह बना सकते हैं जब:
1. आरसीबी अपने बाकी दोनों मैच जीते।
2. मुंबई और दिल्ली अपने मैच यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत जाए।
3. गुजरात जायंट्स 20 मार्च को यूपी वारियर्स को हरा दे।