महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर कुल 87 महिला खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। इस लीग को भारत में पिछले कई सालों से आयोजित करने की बात की जा रही थी। मार्च के महीने में शुरू होने वाले इस लीग के लिए सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उस WPL से जोड़ दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सचिन के इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्ची क्रिकेट खेल रही है। यह बच्ची क्रिकेट के कुछ शानदार शॉट लगा रही है। सचिन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि "कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच शुरू? क्या बात है आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया।" उन्हें यह वीडियो किसी ने वाट्सऐप पर शेयर किया था। सचिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टीव हैं और वह ऐसे वीडियो अपने अकाउंट से शेयर करते रहते हैं।
खेल के प्रति जुनून
इंटरनेट के जमाने में लोग क्रिकेट के अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इन वीडियो को अब तक करोड़ों लोगो ने देखा है। भारत में क्रिकेट लोगो के लिए खेल से ज्यादा है। इस बच्ची का यह वीडियो बताता है कि अगर आपके अंदर खेल के प्रति जुनून है तो आप किसी भी माहौल में उस सीख सकते हैं।
WPL में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
सोमवार को हुए महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में टीम इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ में बिकी। वह इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। स्मृति के अलावा कुल 10 भारतीय महिला खिलाड़ियों को एक करोड़ या उससे ज्यादा की रकम पर खरीदा गया। स्मृति मंधाना को RCB की टीम ने खरीदा। इस टूर्नामेंट को 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़े-