WPL 2023: भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टी20 लीग या फिर कहें आईपीएल का महिला संस्करण पहली बार शुरू होने जा रहा है। इस लीग को नाम दिया गया है महिला प्रीमियर लीग (WPL)। इस लीग के लिए पांच टीमों का ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से टाइटल स्पॉन्सर के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन की भी चर्चाएं तेज हो गई थीं। कहा जा रहा था कि फरवरी के पहले हफ्ते में ऑक्शन होंगे लेकिन अब इसमें देरी की खबरें सामने आ रही हैं।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अब महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऑक्शन इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) के पहले संस्करण के खत्म होने के बाद होगा। जानकारी के अनुसार इसकी नीलामी अब 11 या 13 फरवरी को आयोजित होंगे। इसका प्रमुख कारण यह भी है कि महिला प्रीमियर लीग की पांच में से चार टीमें आईएलटी20 का हिस्सा हैं। इसलिए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के ऑक्शन इंटरनेशनल लीग के समापन के बाद आयोजित होंगे।
आपको बता दें कि रिलायंस के एमआई ग्रुप (एमआई एमिरेट्स), कैप्री ग्लोबल (शारजाह वॉरियर्स), अडानी ग्रुप (गल्फ जायंट्स) और दिल्ली कैपिटल्स (दुबई कैपिटल्स) ने इस लीग में टीमें खरीदी हैं। वहीं महिला प्रीमियर लीग की पांचवीं टीम है रायल चैलेंजर्स ग्रुप जिसकी टीम पुरुष आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) नाम से खेलती है। यही कारण है कि बीसीसीआई से सभी टीमों ने ऑक्शन को रिशेड्यूल करने के लिए कहा है। इंटरनेशनल टी20 लीग का फाइनल 12 फरवरी को होगा। इसके बाद ही 13 फरवरी को या फिर प्लेऑफ के बाद 11 फरवरी को ऑक्शन होने की संभावना है।
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस बारे में फ्रेंचाइजीज को जानकारी नहीं दी हैं। जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के ऑक्शन हो सकते हैं। इसके लिए अभी वेन्यू पर भी फैसला नहीं हुआ है। मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में से अभी किसी एक जगह पर फैसला होना बाकी है। पहले ऑक्शन 6 फरवरी को होने की संभावना थी। WPL के एक प्रतिनिधि से मिली जानकारी में कहा गया कि, बीसीसीआई को शनिवार 11 फरवरी और सोमवार 13 फरवरी में से एक फैसला करना है। टीमों को ऑक्शन के लिए समय देने के कारण यह फैसला लिया जा रहा है।