Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2023: खत्म होने जा रहा है महिला प्रीमियर लीग का इंतजार, यहां देखें सभी 5 टीमों के पूरे स्क्वॉड

WPL 2023: खत्म होने जा रहा है महिला प्रीमियर लीग का इंतजार, यहां देखें सभी 5 टीमों के पूरे स्क्वॉड

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Mar 03, 2023 9:09 IST, Updated : Mar 03, 2023 9:23 IST
WPL 2023
Image Source : TWITTER WPL WPL 2023

WPL 2023: भारत में ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग यानी पुरुष क्रिकेट के आईपीएल की तरह महिलाओं की टी20 लीग का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है। बस अब से कुछ ही घंटों के बाद शुरू हो जाएगा धूम-धड़ाका जब महिलाएं भी आईपीएल की तरह WPL में धूम मचाती नजर आएंगी। पहले सीजन में पांच टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ दो-दो लीग मैच खेलेंगी। पूरा सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा।

अगर टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो हर टीम 8-8 लीग मैच खेलेगी। यानी हर टीम से हर टीम को खेलना है और प्रत्येक टीम के हर टीम से 2-2 मुकाबले होंगे। जैसे कि मुंबई इंडियंस की टीम आरसीबी के साथ दो लीग मैच खेलेगी। इस तरह 8-8 मैच जब सब टीमें खेल लेंगी तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस मैच में हारने वाली टीम नंबर 4 और नंबर 5 के साथ घर जाएगी। वहीं एलिमिनेटर की विजेता टीम टेबल टॉपर के साथ 26 मार्च को फाइनल में भिड़ेगी।

यहां देखें सभी पांचों टीमों के स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्‍ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल।

आरसीबी: स्‍मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, सिमर शेख, एस. यशसरी।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का हुआ ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

RCB के लिए खत्म होगा खिताब का सूखा? इस भारतीय क्रिकेटर की टीम बना सकती है चैंपियन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement