Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Points Table : टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब ये टीम बनी नंबर 1

WTC Points Table : टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब ये टीम बनी नंबर 1

WTC : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया अब नीचे आ गई है। अब पाकिस्‍तानी टीम ने नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा कर लिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 25, 2023 12:36 IST, Updated : Jul 25, 2023 13:09 IST
Rohit Sharma Rahul Dravid
Image Source : GETTY रोहित शर्मा राहुल द्रविड़

WTC Points Table : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला आखिरकार बराबरी पर खत्‍म हो गया। मैच के आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, क्‍योंकि पहले ही काफी बारिश हो चुकी थी और जब मैच शुरू होने की संभावना बन रही थी तो फिर से बारिश ने खलल डाल दिया। हालांकि टीम इंडिया इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। इसके बाद भी भारत ने 1-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। लेकिन एक मैच के ड्रॉ होने से भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जो टीम इंडिया विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई थी, उसे इतनी जल्‍दी नंबर दो पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पहले तो हम आपको बताएंगे कि इस वक्‍त डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में इस वक्‍त टीमों का क्‍या हाल है और इसके बाद ये भी जानिए कि टीम इंडिया फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा कैसे कर सकती है। 

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पाकिस्‍तान नंबर वन पर पहुंची

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका की बात की जाए तो इस वक्‍त पाकिस्‍तानी टीम नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा किए हुए है। पाकिस्‍तान ने डब्‍ल्‍यूटीसी के इस चरण में अब तक केवल एक ही मैच खेला है और उसे जीतने में भी कामयाबी हासिल की है। इसके लिए जहां एक ओर उसे जीत के 12 अंक मिले हैं, वहीं जीत प्रतिशत 100 का है। वहीं टीम इंडिया ने दो मैच खेल लिए हैं। इसमें से एक मैच में जीत मिली है, वहीं दूसरा मुकाबला बराबरी पर खत्‍म हुआ है। इसलिए टीम इंडिया के पास 16 अंक हो गए हैं। जो जीत प्रतिशत पहले भारतीय टीम का 100 का था, वो अब घटकर 66.67 का हो गया है। इसके बाद नंबर तीन पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहुंच गई है। जिसने अब तक चार मैच खेल लिए हैं और दो में उसे मिली है, एक मैच टीम हारी है और एक मैच ड्रॉ हो गया था। ऑस्‍ट्रेलिया के पास इस वक्‍त 26 अंक हैं और जीत प्रतिशत 54.17 का हो गया है। इसके बाद नंबर आता है इंग्‍लैंड का। इंग्‍लैंड ने जो अब तक चार मैच खेले हैं, उसमें से एक मैच जीता है, एक ड्रॉ रहा ळै और दो में से हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से देखें तो इंग्‍लैंड के पास 14 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 29.17 का है। 

वेस्‍टइंडीज ने भी बिना मैच जीते खेला अंक तालिका में खाता 
इस बीच वेस्‍टइंडीज की टीम अचानक से श्रीलंका को पछाड़कर नंबर पांच पर कब्‍जा करने में कामयाब हो गई है। टीम ने जो दो मैच खेले हैं, उसमें से एक हारा है और एक मैच बराबरी पर खत्‍म हुआ है। टीम के पास कुल जमा चार अंक हैं और जीत प्रतिशत भी 16.67 हो गया है। इसके बाद आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम है, जो अब तक एक मैच खेली है और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास न तो कोई अंक हैं और जीत प्रतिशत भी शून्‍य है। यही छह टीमें हैं, जो अब तक इस सीजन के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं। बाकी टीमों को अभी यहां पहला मुकाबला खेलना बाकी है। 

टीम इंडिया फिर से बन सकती है नंबर एक 
अब सवाल ये है कि टीम इंडिया क्‍या फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा कर सकती है। इसका जवाब है, हां। लेकिन ऐसा दूसरी टीम की मदद से होगा। इस वक्‍त पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्‍तान जीत चुकी है। अब दूसरा मैच जारी है। अगर ये मैच भी ड्रॉ हो जाए तो पाकिस्‍तान का भी जीत प्रतिशत कम हो जाएगा। लेकिन चुंकि भारतीय टीम पहला मैच पारी से जीती है, इसलिए वे एक बार फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमा सकती है। लेकिन पाकिस्‍तान का ये मैच ड्रॉ होगा, इसकी संभावना काफी कम है, क्‍योंकि पाकिस्‍तानी टीम इस मुकाबले में काफी आगे नजर आ रही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement