Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को WTC Points Table में नहीं हुआ कोई फायदा, 2 टीमों का बदला है सिर्फ PCT

टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को WTC Points Table में नहीं हुआ कोई फायदा, 2 टीमों का बदला है सिर्फ PCT

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रूक और ओली पोप ने दमदार प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 01, 2024 9:00 IST, Updated : Dec 01, 2024 9:05 IST
ENG vs NZ
Image Source : AP ENG vs NZ

England vs New Zealand WTC Points Table: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 10 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई है। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड को जीतकर भी फायदा नहीं हुआ है। 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सिर्फ PCT में हुआ बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने से पहले इंग्लैंड की टीम WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर थी, लेकिन जीतने के बाद भी छठे नंबर पर बनी हुई है। बस उसके पीसीटी में बदलाव हुआ है। उसका पीसीटी अब 43.75 हो गया है।  WTC की मौजूदा साइकल में इंग्लैंड ने कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें में 10 में जीत हासिल की है और 9 हारे हैं और उसका फाइनल में पहुंचा लगभग नामुमकिन है। 

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को हारने के बाद भी नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि मैच से पहले टीम चौथे चौथे स्थान पर थी और अब भी इसी नंबर पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड का पीसीटी कम हो गया है। टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीते और 6 हारे हैं। उसका पीसीटी 50.00 है। न्यूजीलैंड को अभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और खेलने हैं और इन्हें जीतकर वह अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद सिर्फ इन्हीं दोनों टीमों का पीसीटी बदला है बाकी प्वाइंट्स टेबल में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। 

पहले नंबर पर है भारतीय टीम

WTC Points Table में भारतीय टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है और 5 हारे हैं। उसका पीसीटी  61.11 है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था। भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। दूसरी तरफ 59.26 पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: 

मार्को यानसन ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, ध्वस्त हुआ भारतीय बॉलर का 28 साल पुराना कीर्तिमान

मोहम्मद रिजवान नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, पाकिस्तान ने किया Playing 11 का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement