Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND Test: आक्रामक खेल से इंग्लैंड के इरादे बुलंद, WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड से मजबूत भारत

ENG vs IND Test: आक्रामक खेल से इंग्लैंड के इरादे बुलंद, WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड से मजबूत भारत

न्यूजीलैंड को हराने से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है। वे ऊपर की ओर छलांग लगाकर सातवें पायदान पर आ गए हैं जबकि भारत तीसरे नंबर पर है।

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: June 27, 2022 21:52 IST
Rishabh Pant and Virat Kohli during England vs India Test...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rishabh Pant and Virat Kohli during England vs India Test match

Highlights

  • न्यूजीलैंड को हराकर WTC टेबल में ऊपर चढ़ा इंग्लैंड
  • भारत WTC टेबल में इंग्लैंड से बेहतर स्थिति में
  • भारत का जीत प्रतिशत इंग्लैंड से दोगुना

ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स के युग का जबरदस्त आगाज हुआ है। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। हैडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने आखिरी दिन सात विकेट हाथ में रखकर 296 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के वक्त, जो रूट 86 और जॉनी बेयरस्टो 71 रन बनाकर नाबाद रहे। मोमेंटम इंग्लैंड के साथ है और उसे शुक्रवार से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भारत का सामना करना है।

आक्रामक खेल से इंग्लैंड को WTC टेबल में मिला फायदा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से इंग्लैंड आक्रामक खेल दिखाया वह कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स की प्लेइंग स्टाइल से मेल खाता है। इस जीत से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। वे ऊपर की ओर छलांग लगाकर सातवें पायदान पर आ गए हैं और उनका जीत प्रतिशत 28.89 हो गया है।

WTC टेबल में 9वें स्थान पर फिसली न्यूजीलैंड

वहीं दूसरी ओर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैम्पियंस न्यूजीलैंड नौवें पायदान पर आ गई है और उसका जीत प्रतिशत सिर्फ 25.93 है। ऐसी स्थिति में कीवियों के अगले साल होने वाली WTC फाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर हो चुकी है।

WTC टेबल में भारत तीसरे नंबर पर

टेस्ट चैम्पियनशिप के टेबल में भारत 58.33 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। यानी टीम इंडिया की स्थिति इंग्लैंड से काफी बेहतर है और उसका जीत प्रतिशत भी इंग्लैंड से दोगुना है। लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू को देखना भी जरुरी है। इंग्लैंड ने अपने फायर ब्रांड क्रिकेट से सोमवार को न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया। तीन दिनों के बाद ही उसे भारत का सामना करना है, जिसने पिछले चार महीने से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और ये स्थिति भारत के खिलाफ जा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टेबल में टॉप पर है जिसे अब श्रीलंका का सामना करना है, जो टेबल में चौथे स्थान पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement