Highlights
- न्यूजीलैंड को हराकर WTC टेबल में ऊपर चढ़ा इंग्लैंड
- भारत WTC टेबल में इंग्लैंड से बेहतर स्थिति में
- भारत का जीत प्रतिशत इंग्लैंड से दोगुना
ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स के युग का जबरदस्त आगाज हुआ है। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। हैडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने आखिरी दिन सात विकेट हाथ में रखकर 296 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के वक्त, जो रूट 86 और जॉनी बेयरस्टो 71 रन बनाकर नाबाद रहे। मोमेंटम इंग्लैंड के साथ है और उसे शुक्रवार से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भारत का सामना करना है।
आक्रामक खेल से इंग्लैंड को WTC टेबल में मिला फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से इंग्लैंड आक्रामक खेल दिखाया वह कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स की प्लेइंग स्टाइल से मेल खाता है। इस जीत से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। वे ऊपर की ओर छलांग लगाकर सातवें पायदान पर आ गए हैं और उनका जीत प्रतिशत 28.89 हो गया है।
WTC टेबल में 9वें स्थान पर फिसली न्यूजीलैंड
वहीं दूसरी ओर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैम्पियंस न्यूजीलैंड नौवें पायदान पर आ गई है और उसका जीत प्रतिशत सिर्फ 25.93 है। ऐसी स्थिति में कीवियों के अगले साल होने वाली WTC फाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर हो चुकी है।
WTC टेबल में भारत तीसरे नंबर पर
टेस्ट चैम्पियनशिप के टेबल में भारत 58.33 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। यानी टीम इंडिया की स्थिति इंग्लैंड से काफी बेहतर है और उसका जीत प्रतिशत भी इंग्लैंड से दोगुना है। लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू को देखना भी जरुरी है। इंग्लैंड ने अपने फायर ब्रांड क्रिकेट से सोमवार को न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया। तीन दिनों के बाद ही उसे भारत का सामना करना है, जिसने पिछले चार महीने से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और ये स्थिति भारत के खिलाफ जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टेबल में टॉप पर है जिसे अब श्रीलंका का सामना करना है, जो टेबल में चौथे स्थान पर है।