Highlights
- ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया।
- इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- इस हार के बाद इंग्लैंड WTC प्वॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2021/22 का आगाज जीत के साथ किया है। गाबा में खेले गए इस मुकाबले में कंगारुओं ने 9 विकेट से इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलकर टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मुकाबला है। कंगारुओं की इस जीत से भारत को नुकसान हुआ है और टीम इंडिया चौथी स्थान पर खिसक गई है, वहीं बात इंग्लैंड की करें तो वह इस हार के बाद 7वें स्थान पर है।
ICC को अब भी क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में जगह मिलने की उम्मीद
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में इंग्लैंड की यह 9 मैचों में तीसरी हार है। इससे पहले भारत ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर पर दो टेस्ट मैच हराए थे। इंग्लैंड अभी तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है। बता दें, कोरोनावायरस के कहर के चलते पिछली बार से ही आईसीसी ने रैंकिंग को प्वॉइंट्स के प्रतिशत के हिसाब से रखने का फैसला किया है।
इंग्लैंड को इस हार के साथ स्लो ओवर रेट का जूर्माना भी झेलना पड़ा है। आईसीसी ने इस टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है और साथ ही WTC प्वॉइंट टेबल में से 5 अंक भी काटे हैं।
बात मुकाबले की करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मगर जो रूट का यह फैसला टीम हित में नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लिश टीम 147 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रेविस हेड के 152 और डेविड वॉर्नर के 94 रनों के दम पर 425 रन बनाए। कंगारुओं ने पहली पारी के बाद 278 रनों की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान जो रूट (89) और डेविड मलान (82) के अर्धशतकों की मदद से वापसी करना चाही, लेकिन उनकी इस कोशिश के आगे नाथन लायन आ गए। लॉयन ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल कर इंग्लैंड को 297 रनों पर ही ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को अंत में जीत के लिए 20 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5.1 ओवर में 9 विकेट रहते हासिल कर लिया।
सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाना है।