Highlights
- आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नई प्वाइंट्स टेबल आई सामने
- ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी नंबर एक पर, दक्षिण अफ्रीका नंबर दो
- टीम इंडिया नंबर तीन पर, फाइनल में जाने की रेस में बना है भारत
ICC WTC 2022 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में काफी उलटफेर देखने के लिए मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर एक पर चल रही है। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है और तीसरे नंबर पर टीम इंडिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंक तो भारतीय टीम से कम हैं, लेकिन प्रतिशत ज्यादा है। टीम इंडिया के 77 अंक हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के केवल 72 ही अंक हैं। इतना ही नहीं दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के तो 60 अंक ही हैं, इसके बाद भी ये दोनों टीमें भारत से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 75 हैं, दक्षिण अफ्रीका का 71.43 है। भारतीय टीम का 58.33 है। यही कारण है कि टीम इंडिया नंबर तीन पर है। भारतीय टीम अभी भी फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से एक टेस्ट मैच खेला जाना है, भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी अहम है। अगर टीम इंडिया ने इस मैच को जीत लिया तो फाइनल में जाने की रेस में बनी रहेगी। इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं और टीम इंडिया के सूरमाओं का क्या हाल है।
रन बनाने के मामले में जो रूट हैं नंबर वन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बनाए हैं। जो रूट ने अब तक इस चैंपियनशिप में 13 मैच खेले हैं और इनमें वे 1301 रन बना चुके हैं। एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वे पहले और अकेले बल्लेबाज हैं। जो रूट ने इन 13 मैचों में 25 पारियां खेली हैं। उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान जो रूट का औसत 56.56 का रहा है और स्ट्राइक रेट 55.45 का है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 180 रन है। अभी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जो टेस्ट मैच खेला गया था, उसमें भी जो रूट ने शतक लगाया था।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए
मजे की बात ये भी है कि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं। उन्होंने आठ मैचों में 782 रन बना दिए हैं। उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन दूसरे नंबर पर होने के बाद भी लिटन दास जो रूट से काफी पीछे हैं। साथ ही टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाया है। टीम इंडिया के केएल राहुल भारतीयों में सबसे ओ हैं। केएल राहुल नंबर नौ पर हैं। राहुल ने अब तक सात मैच खेले हैं और इसमें वे 541 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। राहुल ने दो शतक और दो अर्धशतक इस दौरान लगाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सूरमा इस मामले में काफी पीछे हैं।