WTC Final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया जिसका परिणाम मेजबान टीम के पक्ष में रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर अगले साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहली बार अपनी जगह पक्की की। साउथ अफ्रीका के फाइनल में जगह बनाने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला सिडनी टेस्ट अब दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया। अब दोनों में से कोई एक ही टीम फाइनल में जगह बना सकती है।
भारत को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के घर में एक भी जीत नसीब न हो सके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जीतते ही फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम भी फाइनल की रेस में हैं, जिसकी बहुत कम चर्चा हो रही है। ये तीसरी टीम है श्रीलंका, जो अभी भी WTC फाइनल की रेस में बरकरार है।
श्रीलंका ऐसे जा सकती है फाइनल में
साउथ अफ्रीका के घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जाने संभावनाएं काफी कम हो गई हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। श्रीलंका को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। श्रीलंका का PCT फिलहाल 45.45 है और उसे अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पाइंट्स टेबल में श्रीलंका अभी 5वें पायदान पर है।
श्रीलंका बिगाड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का खेल
दरअसल, सिडनी टेस्ट का परिणाम श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर देगा क्योंकि ये मैच ड्रॉ होने पर ही श्रीलंका की फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। अगर सिडनी टेस्ट का नतीजा ड्रॉ के अलावा और कुछ रहता है तो श्रीलंका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सफर यहीं समाप्त हो जाएगा और फिर फरवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज सिर्फ औपचारिकता रह जाएगी। श्रीलंका के लिए WTC 2023-25 के टेबल में शीर्ष दो में रहने का एकमात्र तरीका यह है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों घरेलू टेस्ट मैच जीतें और सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने की उम्मीद करें। तब श्रीलंका टेबल में 53.85 PCT के साथ फिनिश करेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 53.51 और भारत का PCT 51.75 रहेगा।