World Cup 2023: टीम इंडिया ने 10 साल से कोई भी आईसीसी इंवेंट का खिताब नहीं जीता है। वहीं, 2011 से बाद से भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिलाफ भी नहीं जीत सकी है। लेकिन इस बार टीम इंडिया काफी शानदार लय में नजर आ रही है। वह लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में भी अपनी जगह बना चुकी है। टीम ने बुधवार 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। इस जीत के बाद एक ऐसा संयोग बना है जिसके बाद फैंस मान रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब भारत ही जीतेगा।
सेमीफाइनल की जीत के बाद बना गजब का संयोग
टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं, खिताबा की बात करें तो भारतीय टीम 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। खास बात ये हैं कि टीम इंडिया ने दोनों बार बुधवार के दिन ही सेमीफाइनल खेला था और फिर फाइनल में भी जीत हासिल की थी। इस बार भी टीम इंडिया ने बुधवार को ही सेमीफाइनल मैच जीता है। ऐसे में फैंस का मानना है कि ये संयोग टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीता सकता है।
1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
टीम इंडिया ने 1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 22 जून को खेला था। ये बुधवार का ही दिन था और भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने ये टारगेट 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इसके बार भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच
टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 30 मार्च को खेला था। संयोग की बात ये है कि ये दिन भी बुधवार का ही था और टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, धोनी तक नहीं कर सके ऐसा
ODI World Cup के फाइनल में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड? अहम मैच से पहले जरूर देखें ये आंकड़े