ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 24 मैचों का खेल पूरा हो चुका है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच काफी शानदार टक्कर चल रही है। इसी बीच एक टीम के कप्तान ने बड़ा फैसला लिया है। ये कप्तान टूर्नामेंट के बीच में ही अपनी टीम को छोड़कर वापस अपने देश लौट गया है। इस टीम को अपने अगले दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेलने हैं।
इस कप्तान ने छोड़ा अपनी टीम का साथ
वर्ल्ड कप 2023 के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम से छुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश के लिए ये टूर्नामेंच कुछ खास नहीं रहा है। अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेशी टीम चार मैच हार चुकी है। इस बीच टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भारत छोड़कर बांग्लादेश पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन कोलकाता में नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है।
इस वजह से वापस लौटे अपने देश
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 149 रन की शर्मनाक हार के बाद उन्होंने बांग्लादेश जाने का फैसला लिया। उनके बांग्लादेश जाने के पीछे की वजह मेंटर आबेदीन फहीम के साथ एक छोटा ट्रेनिंग सेशन बताया गया है। बांग्लादेश पहुंचने के बाद वह अबेदीन के साथ काम करने के लिए सीधे शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम गए। उन्होंने तीन घंटे तक फील्डिंग का अभ्यास किया। फहीम ने बताया शाकिब तीन दिन तक ढाका में अभ्यास करेंगे और उसके बाद कोलकाता लौट जाएंगे। फहीम ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि वह आज पहुंचा है। हम तीन दिन के लिए ट्रेनिंग करेंगे। आज, कल और परसो और उसके बाद वह कोलकाता वापस जाएगा। हमने आज बल्लेबाजी पर काम किया।
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
ये भी पढ़ें
Glenn Maxwell: 'खिलाड़ियों के लिए भयानक है...', वनडे वर्ल्ड कप में इस बड़ी वजह से खुश नहीं मैक्सवेल
इस बॉलर के नाम हो गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में 17 साल बाद हुआ ये काम