भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का यह 13वां संस्करण है। करीब डेढ़ महीने तक होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और सबसे खास बात यह है कि इन टीमों को किसी ग्रुप में नहीं बांटा गया है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि यह टूर्नामेंट किस फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, इस बार का फॉर्मेट भी ठीक 2019 में खेले गए टूर्नामेंट की तरह ही होने वाला है।
क्या होगा वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?
भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें तय हो चुकी हैं। वहीं दो टीमें 9 जुलाई को क्वालीफायर राउंड के बाद फाइनल हो जाएंगी। इसके बाद सभी 10 टीमें टूर्नामेंट के मेन राउंड में उतरेंगी। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इसमें प्रत्येक टीम एक-एक बार सभी टीमों से खेलेगी। यानी लीग राउंड में हर टीम को 9-9 मैच खेलने होंगे। इसके बाद लीग राउंड के अंत में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। फिर नंबर 1 की टीम सेमीफाइनल में नंबर 4 का सामना करेगी। वहीं नंबर 2 की टीम के सामने नंबर 3 की चुनौती होगी। फिर सेमीफाइनल के नतीजों के बाद मिलेंगी दो फाइनलिस्ट टीमें जो 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलने उतरेंगी।
कितने मैच जीतकर मिल सकता है अंतिम-4 का टिकट?
आपको बता दें कि अंतिम-4 यानी सेमीफाइनल की जगह कंफर्म करने के लिए टीम को 7 या उससे ज्यादा लीग मैच जीतने होंगे। सात जीत का आंकड़ा छूते ही टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। अगर टीम 6 मैच जीतती है तो फिर वो तीसरे या चौथे नंबर पर रह सकती है। या फिर नेट रनरेट भी उस कंडीशन में खेल में आ सकता है। बाकी तो लीग राउंड में किस हिसाब से टीमें खेलती हैं यह उस पर ही निर्भर करेगा, लेकिन मोटा-मोटा समीकरण यह है कि 7 जीत का फिगर सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है। वहीं 6 जीत पर नंबर 3 व 4 के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर (चेन्नई)
- भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर (दिल्ली)
- भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर (अहमदाबाद)
- भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर (पुणे)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर (धर्मशाला)
- भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर (लखनऊ)
- भारत बनाम क्वालीफायर 2, 2 नवंबर (मुंबई, वानखेड़े)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर (कोलकाता)
- भारत बनाम क्वालीफायर 1, 11 नवंबर (बेंगलुरु)