Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ नुकसान, जानें Points Table में आया क्या बड़ा फेरबदल

पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ नुकसान, जानें Points Table में आया क्या बड़ा फेरबदल

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने छठे मैच में 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इसी के साथ अब अफ्रीकी टीम ने प्वाइंट्स टेबल में भारत को पहले स्थान से हटाते हुए नंबर पर काबिज हो गई है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: October 28, 2023 0:03 IST
Pakistan vs South Africa- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच काफी रोमांचक तरीके से अंत हुआ। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका ने Points Table में 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले भारतीय टीम इस नंबर पर काबिज थी जो अफ्रीकी टीम की जीत के बाद अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अफ्रीका अब 6 मैचों में पांच जीत हासिल कर चुकी है वहीं उनका नेट रनरेट भी 2.032 का है।

भारत दूसरे जबकि पाकिस्तान छठे नंबर पर

भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में पांच मैच खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है, वहीं उनका नेट रनरेट भी 1.353 का है। टीम इंडिया यदि 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करती है तो फिर से नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज हो जाएगी। Points Table में तीसरे और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। दोनों ही टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं जिसमें कीवी टीम के 8 अंक हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बावजूद अभी भी Points Table में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है, हालांकि उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

श्रीलंका पांचवें और इंग्लैंड नौवें स्थान पर

प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति देखी जाए तो श्रीलंका की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान की टीम चार अंकों के साथ सातवें जबकि आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ काबिज है। गत विजेता इंग्लैंड 5 मैचों में एक जीत की वजह से नौवें नंबर पर है वहीं नीदरलैंड्स की टीम 2 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें

World Cup में बाबर आजम की बल्लेबाजी में सामने आई ये बड़ी कमजोरी, सिर्फ इतने औसत के साथ बना रहे रन

पाकिस्तान की खुली पोल, तो ये है लगातार हारने की वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement