Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले ICC का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले ICC का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट मैच 15 नवंबर से खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस मैच में अंपायरिंग कौन करेगा इसका फैसला हो गया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 13, 2023 15:32 IST, Updated : Nov 13, 2023 15:32 IST
IND vs NZ
Image Source : GETTY IND vs NZ मैच से पहले ICC का बड़ा ऐलान

IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। अब 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इन मैचों में के लिए आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है।

IND vs NZ मैच में कौन करेगा अंपायरिंग? 

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। बता दें रॉड टकर अपने 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। वहीं, इस मैच में थर्ड अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एडरियन होल्डस्टॉक होंगे और मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट होंगे। इसका मतलब ये है कि इस बार भारत के नॉकआउट मैच में रिचर्ड केटलबोरो अंपयरिंग करते नजर नहीं आएंगे। टीम इंडिया के पिछले कुछ नॉकआउट मैचों में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी और फैंस को निराशा हाथ लगी थी। 

दूसरे सेमीफाइनल के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी 

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत के नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलबोरो अंपायरिंग करेंगे। वहीं, तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे और चौथे अंपायर की भूमिका में माइकल गॉफ होंगे। इसके अलावा इस मैच में भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे। 

सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स:

सेमीफाइनल 1: भारत vs न्यूजीलैंड, बुधवार 15 नवंबर, मुंबई

मैदानी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर

तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट

सेमीफाइनल 2: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, गुरुवार 16 नवंबर, कोलकाता

मैदानी अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर: क्रिस गैफनी
चौथा अंपायर: माइकल गफ
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ

ये भी पढ़ें

'सेमीफाइनल मैच में होगा दबाव'; कोच राहुल द्रविड़ ने जानें क्यों दिया ये बयान

ODI क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने बना दिया ऐसा कीर्तिमान, जिसे तोड़ना नहीं आसान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement