ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी आ गई है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छाए हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन करने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है।
टॉप पर पहुंचे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। बुमराह अभी तक इस वर्ल्ड कप में 8 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए थे। बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने 5-5 विकेट चटकाए हैं।
WC 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट
जसप्रीत बुमराह 3 8
मिचेल सेंटनर 3 8
मेट हैनरी 3 8
हसन अली 3 7
रवींद्र जडेजा 3 5
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी
रोहित शर्मा के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी खराब रही थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन अगले दोनों मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 तो पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। इसी के साथ उनके 3 मैचों में 217 रन हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, विराट कोहली 156 रनों के साथ 9वें नंबर पर हैं।
WC 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन
मो. रिजवान 3 248
डेवोन कॉन्वे 3 229
रोहित शर्मा 3 217
डी कॉक 2 209
कुसल मेंडिस 2 198
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: पाकिस्तान की हार दिग्गजों को नहीं हुई हजम, टीम डायरेक्टर को बता दिया बहानेबाज
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने कैसे लगाए लंबे छक्के? हार्दिक को बताई राज की बड़ी बात