Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: दिल्ली में बल्लेबाज लूटेंगे महफिल या गेंदबाज जमाएंगे रंग, जानें किसे मिलेगा पिच से फायदा

IND vs AFG: दिल्ली में बल्लेबाज लूटेंगे महफिल या गेंदबाज जमाएंगे रंग, जानें किसे मिलेगा पिच से फायदा

India vs Afghanistan: अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 10, 2023 6:00 IST, Updated : Oct 10, 2023 6:26 IST
ind vs afg
Image Source : GETTY ind vs afg

IND vs AFG Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच जीतकर आ रही है, दूसरी ओर अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये दोनों ही मैच लो स्कोरिंग रहे थे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन वनडे मैच खेले गए हैं और इन सभी मैचों में काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली है। लेकिन इस बार भारत और अफगानिस्तान मैच में गेंदबाज का दबदबा रहेगा या बल्लेबाजों का आइए पिच रिपोर्ट में जानते हैं. 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से किसे मिलेगी मदद

अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का ये दूसरा मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप के पिछले मैच में इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में 700 से ज्यादा रन बने थे। साउथ अफ्रीका ने 428 रन बनाए तो श्रीलंका ने जवाब में 326 रन बनाए। ऐसे में इस मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। बता दें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। इस स्टेडियम की बॉउंड्री छोटी है और आउटफील्ड भी तेज है जो बल्लेबाजों को काफी मदद करती है। वहीं, ओस की वजह से कप्तान टॉस जीतकर यहां गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इस मैच के दौरान बारिश कोई संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक शानदार मुकाबले की उम्मीद रहेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा और टॉस 1:30 बजे होगा. 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम-

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

ये भी पढ़ें-

इतिहास के पन्नों पर दर्ज हुआ टीम इंडिया का नाम, क्रिकेट फैंस ने पहली बार देखा ये कारनामा

पाकिस्तानी टीम में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज!

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement