Women's T20 World Cup 2023 Points Table: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। 10 में से 9 टीमें अपना पहला-पहला मैच खेल चुकी हैं। सोमवार को आयरलैंड भी इंग्लैंड के साथ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं रविवार को टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपना विजयी आगाज किया है। लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं पहुंच पाई है। इस ग्रुप में इंग्लैंड टॉप पर है जो सोमवार को अपना दूसरा मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में पांच-पांच टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी टीमें लीग स्टेज पर 4-4 मुकाबले खेलेंगी।
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में श्रीलंका अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराने के बाद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश अपने-अपने पहले मैच हारकर नीचे के तीन स्थानों पर हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड 2 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है और टीम इंडिया भी इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का नेट रन रेट इंग्लैंड से कम है। वहीं इस ग्रुप में मौजूद आयरलैंड आज अपना पहला मुकाबला खेलेगी। तो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पहला-पहला मैच हारकर क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर हैं।
रविवार को खेले गए दो मैचों में भारत और श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की थीं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपना पहला मैच जीता था। तो पहले मैच में साउथ अफ्रीका को चौंकाने के बाद श्रीलंका ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। सोमवार को भी दो मैच खेले जाएंगे जिसमें आयरलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले मेजबान साउथ अफ्रीका की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। दोनों टीमें अपनी-अपनी पहली हार के बाद जीत की तलाश में उतरेंगी।
वहीं भारतीय टीम अब अपना दूसरा मैच 15 फरवरी बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की। उस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 149 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 150 रनों का लक्ष्य 3 विकेट खोकर 19 ओवर में ही चेज कर लिया। भारत के लिए गेंदबाजी में राधा यादव सबसे सफल रही थीं और 4 ओवर में 21 रन देकर उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे। फिर बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिग्ज की नाबाद 53 और ऋचा घोष की 31 रनों की पारी की बदौलत भारत ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।