Highlights
- भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब
- फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात
- स्मृति मंधाना ने खेली 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी
Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लगातार 8वें संस्करण में फाइनल खेलते हुए सातवां खिताब अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय टीम का लगातार 8वां एशिया कप का फाइनल था। उन्हें एकमात्र हार पिछले संस्करण में बांग्लादेश से ही मिली थी। इसके अलावा अभी तक हर फाइनल (सात) भारत ने अपने नाम किए हैं।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम की शानदार फील्डिंग और रेणुका ठाकुर के तीन विकेटों की बदौलत आधी श्रीलंकाई टीम 16 रनों पर ही आउट हो गई। इसके बाद कुछ हद तक पारी संभली लेकिन स्कोर पर्याप्त नहीं बन सका। श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन बना सकी और भारत ने 66 रनों का आसान लक्ष्य महज 8.3 ओवर में हासिल कर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
भारतीय तिकड़ी के आगे श्रीलंकाई ढेर
भारत ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना रखी थी। भारतीय टीम के लिए रेणुका ठाकुर ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 5 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा दो श्रीलंकाई खिलाड़ी शुरुआत में भारत की शानदार फील्डिंग के आगे रनआउट भी हो गई थीं।
स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
66 रनों के छोटे लक्ष्य को चेज करते हुए भी भारतीय उपकप्तान और स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने यहां भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 25 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी साथी ओपनर शेफाली वर्मा 5 और टूर्नामेंट की लीडिंग स्कोरर जेमिमा रोड्रिग्ज महज 2 रन ही बना पाई थीं। इसके बाद मंधाना एक छोर पर डटी रहीं और उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।