Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अमेरिका से हार गई न्यूजीलैंड की टीम, हो गया बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अमेरिका से हार गई न्यूजीलैंड की टीम, हो गया बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड कप का आयोजन 18 जनवरी से किया जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को अमेरिका की टीम ने 13 रनों से हरा दिया है। अमेरिका की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 13, 2025 16:30 IST, Updated : Jan 13, 2025 16:30 IST
U19 Women T20 World Cup
Image Source : X (@USACRICKET) अमेरिका बनाम न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप खेलना किसी भी देश के लिए बड़ी बात होती है। क्रिकेट में दो लेवल पर वर्ल्ड कप खेले जाते है। सीनियर और अंडर 19 वर्ल्ड कप। इसी बीच महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वॉर्मअप मैचों का आयोजन किया जा रहा है। जहां अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम ने न्यूजीलैंड की अंडर 19 महिला टीम को हरा दिया है। 

हो गया बड़ा उलटफेर

न्यूजीलैंड की अंडर 19 महिला टीम और अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मुकाबले में अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए। इस दौरान अमेरिका के लिए रितु सिंह ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चेतना रेड्डी 24 रन और अनिका कोलन ने 20 रनों की पारी खेली।

शानदार फॉर्म में है USA की टीम

न्यूजीलैंड की अंडर 19 की महिला टीम को जीत के लिए इस मुकाबले में 121 रनों का टारगेट मिला था। जिसे उनकी टीम चेज नहीं कर सकी और वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सके। अमेरिका ने इसी के साथ इस मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया। अमेरिका की ओर से हन्ना फ्रांसिस और ताश वेकलिन ने तीन-तीन विकेट झटके। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। उन्होंने 8 जनवरी को साउथ अफ्रीका को भी एक मुकाबले में हराया था। ऐसे में टूर्नामेंट में कोई भी टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। 

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका की टीम 

अनिका रेड्डी कोलन (कप्तान), अदितिबा चुडासमा (उप कप्तान), चेतना रेड्डी पगद्यला, चेतना जी प्रसाद, दिशा ढींगरा, इसानी महेश वाघेला, लेखा हनुमंत शेट्टी, माही माधवन, निखार पिंकू दोशी, पूजा गणेश, पूजा शाह, रितु प्रिया सिंह, सानवी इम्मादी, साशा वल्लभानेनी, सुहानी थडानी

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: टीवी और मोबाइल पर इस चैनल पर देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज लाइव, नोट कर लीजिए

टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, एक ने तो अभी शुरू किया है अपना करियर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement