Sunday, September 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए हो जाइए तैयार, यहां देखें सभी 10 टीमों का स्क्वाड

महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए हो जाइए तैयार, यहां देखें सभी 10 टीमों का स्क्वाड

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। श्रीलंकाई टीम ने शनिवार को अपने स्क्वाड का ऐलान किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 22, 2024 7:17 IST
Women T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत और पाकिस्तान की टीम

Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की महिला टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इसी के साथ शनिवार को सभी 10 टीमों का ऐलान हो गया है। श्रीलंका ऐसा करने वाली आखिरी टीम बनी है। श्रीलंका की टीम ने हाल ही में महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। चमारी अट्टापट्टू को श्रीलंकाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। बता दें कि यह वर्ल्ड कप का 9वां सीजन होने जा रहा है।

सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप के लिए सभी दस टीमें तैयार हैं। यह टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन वहां हुए हिंसक प्रदर्शन के कारण आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया। वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के लिए पसंदीदा मानी जा रही है। उन्होंने आठ में से छह बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को हराया था। पिछले सीजन मेग लैनिंग की कप्तानी में उन्होंने वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। ऐसे में एलिसा हीली टीम की कप्तानी करेंगे। कप्तान के रूप में यह उनका पहला वर्ल्ड कप होने जा रहा है।

टीम इंडिया के उम्मीदें

खिताब की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी भारत और इंग्लैंड हैं, जबकि भारतीय महिला टीम भी अपने पहले टी20 विश्व कप खिताब की तलाश में है। जुलाई में एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी हार के बाद हरमनप्रीत कौर मजबूत भारतीय टीम की अगुआई कर रही हैं। हरमनप्रीत कौर इस बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। हरमनप्रीत कौर उस खिताब जीत को एक बार फिर से दोहराने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टीम

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम।

भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष,  पूजा वस्त्राकर , अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता , आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल।

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर।

न्यूजीलैंड टीम

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेई कास्पेरेक, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू।

इंग्लैंड टीम

हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माया बाउचियर, लिंसी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डैनी गिब्सन, बेस हीथ।

पाकिस्तान टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन, सादिया इकबाल (विषय) फिटनेस के लिए)।

ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)

साउथ अफ्रीका टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन।

ट्रैवलिंग रिजर्व: मिआने स्मिट

वेस्टइंडीज टीम

हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), स्टैफनी टेलर, डींड्रा डॉटिन, आलिया अल्लेने, शमिलिया कॉनेल, अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरु। नेरिसा क्राफ्टन।

स्कॉटलैंड टीम

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एब्बी ऐटकेन-ड्रमंड, अब्ताहा मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना रेनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर, ओलिविया बेल।

बांग्लादेश टीम

निगार सुल्ताना जोती (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारूफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, ​​दिशा बिस्वास।

श्रीलंका टीम

चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना।

ट्रैवलिंग रिजर्व: कौशिनी नुथ्यांगना।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल ने शतक के बाद बताया अपना खास प्लान, स्पिनर्स के खिलाफ इस वजह से हुए सफल

सिर्फ 38 रन बनाकर सुरेश रैना से आगे निकले केएल राहुल, अब रहाणे को पीछे करने के लिए बनाने होंगे इतने रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement