Friday, October 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी, इन टीमों से होगा भारत का मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी, इन टीमों से होगा भारत का मुकाबला

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने सोमवार को शेड्यूल जारी किया था। आईसीसी ने अब वर्ल्ड कप के अभ्यास मैतों का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत दो मजबूत टीमों के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेलेगा।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 27, 2024 16:21 IST
Indian Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 03 अक्टूबर से होगी। आईसीसी ने सोमवार को पूरा शेड्यूल जारी किया था। वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। आईसीसी ने अभ्यास मैचों का भी शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। जहां उनका सामना दो मजबूत टीमों से होगा। जोकि टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।

इन दो टीमों से होगा भारत का मैच

भारत महिला टी20 विश्व कप से पहले दुबई में दो अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारत 29 सितंबर को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा जबकि हरमनप्रीत कौर की टीम एक अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। महिला टी20 विश्व कप खेल रही सभी 10 टीमें दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी। अभ्यास मुकाबलों की शुरुआत 28 सितंबर को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड तथा श्रीलंका और बांग्लादेश मैच के साथ होगी। वर्ल्ड कप का पहला मैच 03 अक्टूबर को खेला जाएगा। जहां दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। वहीं पाकिस्तान की महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी। ऐसे में आइए महिला टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

अभ्यास मुकाबलों का पूरा शेड्यूल: 

  • 28 सितंबर: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड (सेवेंस, दुबई) 
  • 28 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (आईसीसीए 1, दुबई) 
  • 29 सितंबर: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (सेवेंस, दुबई) 
  • 29 सितंबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज (आईसीसीए 2, दुबई) 
  • 29 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (आईसीसीए 1, दुबई) 
  • 30 सितंबर: श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड (सेवेंस, दुबई) 
  • 30 सितंबर: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (आईसीसीए 2, दुबई) 
  • 01 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (सेवेंस, दुबई) 
  • 01 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (आईसीसीए 2, दुबई) 
  • 01 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (आईसीसीए 1, दुबई)

इन टीमों के स्क्वाड का ऐलान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ग्रुप ए का हिस्सा हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम को शामिल किया गया है। बता दें कि खबर बनाते वक्त तक ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें

भयंकर बदलाव! मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान; रवींद्र जडेजा भी रिलीज

भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम एक ही दिन मैदान पर आएगी नजर, ये है तारीख और वक्त 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement