Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 Rankings: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला, गार्डनर को मिला टॉप ऑलराउंडर का ताज

Women's T20 Rankings: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला, गार्डनर को मिला टॉप ऑलराउंडर का ताज

Women's T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग के साथ नंबर एक ऑलराउंडर बनीं।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: December 27, 2022 16:34 IST
Ashleigh Gardner- India TV Hindi
Image Source : GETTY एश्ले गार्डनर

Women's T20 Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का असर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी देखने को मिला है। मंगलवार को जारी हुई साप्ताहिक रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ियों को काफी फायदा देखने को मिला है। दो हफ्ते पहले जहां तहलिया मैकग्रा बैटर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी तो वहीं इस हफ्ते एश्ले गार्डनर दुनिया की नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला गार्डनर ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को पछाड़कर आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग हासिल की। 

भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गार्डनर ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32 गेंद में नाबाद 66 रन बनाने के बाद 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह तीन स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची। गार्डनर (417 अंक) के बाद इस तालिका में डिवाइन (389) और दीप्ति (387) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मैथ्यूज (381) दो स्थान नीचे चौथे पायदान पर खिसक गई हैं। 

गार्डनर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में भी फायदा

25 साल की यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रही। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ सातवें और गेंदबाजों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गयी। 

दीप्ति और मंधना भारत की शीर्ष खिलाड़ी

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज दीप्ति गेंदबाजों की रैंकिंग में भी इसी स्थान (387 अंक) पर है। पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 गेंद में 53 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें स्थान पर है। बल्लेबाजों की सूची में भारत की स्मृति मंधाना 727 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा 814 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर उनकी हमवतन बेथ मूनी (760 अंक) हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (607) बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान के साथ 12वें स्थान पर खिसक गई हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement