Women's Asia Cup IND vs UAE Highlights: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने तीसरे मुकाबले में यूएई को 104 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए यूएई के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 का स्कोर बनाया था। उसकी तरफ से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए और नाबाद रहीं जबकि दीप्ति शर्मा ने 64 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 74 रन बना सकी। अब 7 तारीख को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।