Highlights
- टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीत चुकी है
- पाकिस्तान को थाईलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा
- भारतीय टीम सात बार की चैंपियन
Women's Asia Cup, IND vs PAK LIVE STREAMING: बांग्लादेश में जारी महिला क्रिकेटरों के एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम और सात बार की चैंपियन भारतीय टीम एक बार फिर से खिताब की प्रबल दावेदार है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में खिताब जीतने पहुंची टीम इंडिया के सामने अब पाकिस्तान की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारतीय टीम जहां टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाने उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम थाईलैंड के हाथों मिली करारी हार से उबरने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मैच?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच एशिया कप का 10वां मुकाबला शुक्रवार (7 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:30 बजे और मैच की पहली गेंद 1.00 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वुमेंस एशिया कप के इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।