Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's Ashes Test 2022: लैनिंग और हेन्स के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 327 रन

Women's Ashes Test 2022: लैनिंग और हेन्स के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 327 रन

मनुका ओवल में महिला एशेज टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें पहले दिन ऑस्ट्रेलिया कने 7 विकेट खोकर 327 रन बनाए। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 27, 2022 15:23 IST
महिला एशेज के दौरान...
Image Source : GETTY महिला एशेज के दौरान रशेल हेन्स और मेग लैनिंग 

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन रशेल हेन्स ने 86 रनों की पारी खेली।
  • ऑस्ट्रेलियन कप्तान मेग लैनिंग 93 रन बनाकर आउट हुई।

कैनबरा| मनुका ओवल में महिला एशेज टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें पहले दिन ऑस्ट्रेलिया कने 7 विकेट खोकर 327 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन रशेल हेन्स (86) और कप्तान मेग लैनिंग (93) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मेजबान टीम के 14.5 ओवर में 43/3 से बचाने के लिए मेग और रशेल ने 169 रनों की साझेदारी की। लेकिन दिन के अंत तक, इंग्लैंड ने दोनों को पवेलियन भेज दिया और फिर एशले गार्डनर और ताहलिया मैकग्राथ को आउट कर मैच में वापसी कर ली।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले सत्र में शानदार शुरूआत की थी। एलिसा हीली बिना खाता खोले आउट होने वाली पहली खिलाड़ी थीं, जिसने कैथरीन ब्रंट की गेंद पर विकेटकीपर एमी जोन्स को कैच थमा बैठी। अगले ही ओवर में बेथ मूनी (3) भी चलती बनी। ऑलराउंडर एलिसे पेरी को एमी ने नट साइवर की गेंद पर 18 रन कैच पकड़ लिया।

इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑल आउट करने का खतरा था, लेकिन मेग और राचेल ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए अच्छी तरह से बल्लेबाजी की। लेकिन, नट ने मेग (93) को आउट कर दिया। अगले ओवर में राचेल (86) भी पवेलियन लौट गईं।

ताहलिया और एशले ने अंतिम सत्र में केवल 134 गेंदों पर 84 रन जोड़ने के लिए टीम की पारी को आगे बढ़ाया। ताहलिया ने केट क्रॉस को तीन चौके लगाकर स्कोर को तेजी से बढ़ाया और इसके बाद ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दिन का अंत होने से पहले वह 52 रन बनाकर आउट हो गईं।

(With IANS inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement