Highlights
- बेथ मूनी चोट के कारण दूसरे वनडे मैच से रह सकती हैं दूर
- कैनबरा में शुरुआती वनडे मैच में चोट लगने के बाद मूनी ने मैदान छोड़ दिया था
- शनिवार को जंक्शन ओवल में टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुईं मूनी
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी चोट के कारण रविवार से शुरू होने वाले दूसरे वनडे मैच से दूर रह सकती हैं। उन्होंने तीन फरवरी को कैनबरा में शुरुआती वनडे मैच में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ दिया था। मूनी न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज रह चुकी हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच में 91 गेंदों में 73 रन बनाए थे, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी के बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 27 रन से जीता था।
IND vs WI : रोहित शर्मा बोले, ईशान किशन करेंगे उनके साथ ओपनिंग, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
मूनी को ट्रेनिंग के दौरान मुंह में चोट लग गई थी, जहां उन्होंने सर्जरी के दौरान दस दिन के अंदर एशेज टेस्ट के लिए वापसी की थी। वे शनिवार को जंक्शन ओवल में टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुईं।ऑस्ट्रेलिया की उप-कप्तान राचेल हेन्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, "अगर हमारे स्टाफ ने मूनि के साथ थोड़ा रूढ़िवादी रुख अपनाया तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।" रिपोर्ट के अनुसार, अगर मूनी रविवार को खेल से बाहर बैठती हैं, तो यहां एनाबेल सदरलैंड या निकोला कैरी का चयन टीम में किया जा सकता है। जबकि ताहलिया मैकग्राथ को मूनी के स्थान पर नंबर पांच पर रखने की संभावना है।
इनपुट-IANS