Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's Ashes AUS vs ENG: ड्रॉ रहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच, रोमांचक मोड़ पर हुआ अंत

Women's Ashes AUS vs ENG: ड्रॉ रहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच, रोमांचक मोड़ पर हुआ अंत

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच महिला एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच रविवार को यहां चौथे और आखिरी दिन अंतिम सत्र में बेहद रोमांचक मोड़ पर ड्रा के रूप में समाप्त हुआ।

Reported by: Bhasha
Published on: January 30, 2022 15:52 IST
Annabel Sutherland of Australia celebrates with her team...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Annabel Sutherland of Australia celebrates with her team after taking the wicket of Amy Jones of England during day four of the Women's Test match in the Ashes series. (File photo)

कैनबरा। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच महिला एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच रविवार को यहां चौथे और आखिरी दिन अंतिम सत्र में बेहद रोमांचक मोड़ पर ड्रा के रूप में समाप्त हुआ। आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 216 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 48 ओवरों में 257 रन का लक्ष्य रखा। 

इंग्लैंड एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन आखिर में उसने नौ विकेट पर 245 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया। इंग्लैंड एक समय महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन 26 रन के अंदर छह विकेट गंवाने से वह हार के कगार पर पहुंच गया और बमुश्किल मैच ड्रा करा पाया। 

शाहरुख खान और साई किशोर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में

नैट साइवर (58), कप्तान हीथर नाइट (48), सोफिया डंकले (45), टैमी ब्यूमोंट (36) और लॉरेन विनफील्ड हिल्स (33) की उपयोगी पारियों से इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 218 रन था और उसे अंतिम 48 गेंदों पर 43 रन की जरूरत थी। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करके स्कोर नौ विकेट पर 244 रन कर दिया, लेकिन 11वें नंबर की बल्लेबाज केट क्रास ने अंतिम 13 में से 12 गेंदें खेलकर इंग्लैंड को हार से बचा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 337 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 297 रन बनाये थे। इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान नाइट ने नाबाद 168 रन बनाये थे। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement