Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस मैदान पर पहली बार होगा वुमेंस ODI मैच, भारतीय महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला

इस मैदान पर पहली बार होगा वुमेंस ODI मैच, भारतीय महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला

India Women Team vs Ireland Women Team: भारतीय टीम महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच राजकोट के मैदान पर होगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 08, 2025 23:11 IST, Updated : Jan 09, 2025 7:15 IST
आयरलैंड महिला टीम और भारतीय महिला टीम
Image Source : GETTY आयरलैंड महिला टीम और भारतीय महिला टीम

India Women Team vs Ireland Women Team: भारतीय महिला टीम साल 2025 की शुरुआत में आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को रेस्ट मिला है और उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी। दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय महिला टीम आज तक आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ वनडे मैच नहीं हारी है। 

राजकोट के मैदान पर हुआ पहला मुकाबला

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहली बार महिला क्रिकेट टीम का कोई ODI मैच होगा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम तो यहां पर तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुकी है। ऐसे में राजकोट के फैंस के लिए यह एक रोमांचक क्षण होगा, जब वहां पर कोई महिला टीम पहली बार ODI मैच खेलेगी। 

शेफाली वर्मा को नहीं मिली है स्क्वाड में जगह

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। हरमनप्रीत कौर को जहां रेस्ट मिला है और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को स्क्वाड में नहीं रखा गया है। भारतीय महिला टीम में हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष को मौका मिला है। वहीं प्रतिका रावल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। ऐसे में इस बार भी वह ही मंधाना के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती हैं। 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, उमा छेत्री, ऋचा घोष, तेजल हसबनीस, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, राघवी बिष्ट, तितास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली साटघरे।

आयरलैंड महिला टीम: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लॉगरन, एमी मैगुइरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।

यह भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 को लेकर सेलेक्टर्स को इस प्लेयर से वापसी की उम्मीद, साल 2023 में खेला था आखिरी ODI मैच

विराट कोहली के नहीं खत्म हो रहे बुरे दिन, साल 2012 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement