Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women Asia Cup: जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स

Women Asia Cup: जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स

Women Asia Cup: स्मृति मंधाना बांग्लादेश के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 08, 2022 19:16 IST, Updated : Oct 08, 2022 19:16 IST
Smriti Mandhana
Image Source : AP Smriti Mandhana

Highlights

  • स्मृति मंधाना का बड़ा बयान
  • इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स
  • बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल

Women Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में आज बांग्लादेश की टीम को 59 रनों से मात दी। इसी के साथ महिला टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच में टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना के पास थी। मंधाना बांग्लादेश के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

मंधाना ने की खिलाड़ियों की तारीफ  

भारतीय महिला टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ हार के 24 घंटे बाद इसे शानदार वापसी करार दिया। भारत और पांच में से चार मैच जीत चुका है और उसने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछला मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) निराशाजनक रहा। उस हार के बाद वापसी अच्छी रही। वास्तव में मुझे लड़कियों पर गर्व है। आज टीम ने संपूर्ण प्रदर्शन किया।’’

इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

मंधाना ने स्वयं 38 गेंद पर 47 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने युवा शेफाली वर्मा (55) और प्रतिभाशाली जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 35) की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी की और जेमिमा ने भी अच्छा खेल दिखाया। हम बल्लेबाजी करते हुए 10 रन अधिक बना सकते थे। हमने लगातार खाली गेंदे की और हम उनके बल्लेबाजों से गलतियों का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने गलतियां की। हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’’ मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई शेफाली ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 10 रन देकर दो विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने स्वीकार किया की पिच पर स्ट्रोक खेलना आसान नहीं था।

शेफाली बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

शेफाली ने कहा, ‘‘मैं हमेशा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहती हूं। यह बल्लेबाजी के लिए थोड़ी मुश्किल पिच थी क्योंकि गेंद नीचे रह रही थी। मैंने कड़ी मेहनत की और मैं समर्थन के लिए अपने परिजनों और मित्रों का आभार व्यक्त करती हूं।’’ बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने गेंदबाजी के दौरान और पावरप्ले में खराब प्रदर्शन को हार का कारण बताया। उन्होंने कहा, ''हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमने कई ढीली गेंदें की। हम बल्लेबाजी में भी पावरप्ले में अधिक रन नहीं बना पाए। हमारे मुख्य गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी नहीं की।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement