Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग का करिश्मा, सचिन-मोहम्मद कैफ के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग का करिश्मा, सचिन-मोहम्मद कैफ के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने धमाकेदार आगाज किया। विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ने का कारनामा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 19, 2025 05:43 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 09:35 pm IST
Will Young- India TV Hindi
Image Source : @BLACKCAPS विल यंग

PAK vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हो रहा है। कराची में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने बल्ले से धमाका कर दिया है। विल यंग ने डेवान कॉन्वे के साथ मिलकर पारी का आगाज किया लेकिन जल्द ही न्यूजीलैंड को 8वें ओवर में पहला झटका लग गया। डेवान कॉन्वे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगले ही ओवर में केन विलियमसन एक रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बन गए। डेरिल मिचेल भी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान विल यंग ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए धमाकेदार शतक जड़ दिया।

विलयंग ने 107 गेंदों पर अपना सैकड़ा जड़ा, जो उनका चौथा वनडे शतक है। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। 32 साल के विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले 5वें कीवी बल्लेबाज हैं। इससे पहले नाथन एस्टल, क्रिस केर्न्स और केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया था। 

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

  • 145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
  • 102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
  • 100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017
  • 107 - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

विल यंग जैसे ही 103 रन के स्कोर पहुंचे, तो उन्होंने कराची में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा कर दिया। यंग कराची के नेशनल स्टेडियम में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेवान कॉन्वे का 2 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कॉन्वे ने साल 2023 में 92 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी। विल यंग 107 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। विल यंग दुनिया के 9वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में सेंचुरी जड़ने का कीर्तिमान रचा। इससे पहले एलिस्टेयर कैंपबेल, सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, असेला गुणरत्ने, मोहम्मद कैफ, उपुल थरंगा, शिखर धवन और तमीम इकबाल ने ये कमाल किया था। 

यह भी पढ़ें:

ODI में 2237 दिन के बाद हुआ अजूबा, विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ये क्या कर दिया?

चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने पहली बार ये काम कर मचाया तहलका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement