ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की का मैदान पर घायल होने का सिलसिला लगातार जारी देखने को मिलता है। अब एक बार फिर से विक्टोरियन टीम की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाजी के दौरान उन्हें एक गेंद सीधे सिर पर जाकर लगी। पुकोवस्की इसके बाद जहां मैदान पर बैठ गए तो वहीं उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा। पुकोवस्की को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपडेट दिया गया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनके कनकशन टेस्ट के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है, हालांकि बाद में पुकोवस्की ने इस टेस्ट को पास कर लिया और मैच में फिर से बललेबाजी करने के लिए वापस लौट आए।
अब तक करियर में 11 बार हो चुके कनकशन का शिकार
विल पुकोवस्की के साथ ऐसा उनके क्रिकेट करियर में 12वीं बार है जब उन्हें सिर पर गेंद लगने की वजह से मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। किसी भी खिलाड़ी के लिए यदि ऐसा लगातार देखने को मिलता है तो उसके करियर पर भी ब्रेक लग सकता है। इस मुकाबले में पुकोवस्की तेज गेंदबाज डेवियर ग्रांट की बाउंसर गेंद पर हुक शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी थी। वहीं पुकोवस्की को लेकर क्रिकेट विक्टोरिया की तरफ से जानकारी साझा की गई कि उन्होंने कनकशन टेस्ट को पास कर लिया है जिसमें वह मैच में फिर से बल्लेबाजी करने आने से पहले नेट्स पर बैटिंग की।
जनवरी 2021 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
विल पुकोवस्की ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में खेला था, इस दौरान 11 बार कनकशन का शिकार होने की वजह से उन्होंने साल 2022 में मानसिक स्वास्थ्य वजह बताते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। पुकोवस्की ने जब ब्रेक लिया था तो उससे पहले उनकी गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट युवा बल्लेबाजों में की जाती थी, लेकिन वह लगभग 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी जरूर खेली थी लेकिन उसमें भी वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ी को दिया धोखा, लीग में बिना खेले लौटना पड़ा देश वापस