Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या रद्द हो जाएगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा ? सौरव गांगुली ने कहा, फैसला करने के लिए है पर्याप्त समय

क्या रद्द हो जाएगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा ? सौरव गांगुली ने कहा, फैसला करने के लिए है पर्याप्त समय

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेलेगा जिसके बाद टीम के वहीं से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है।

Edited by: Bhasha
Updated on: December 01, 2021 12:23 IST
India's tour of South Africa, Sourav Ganguly, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : AP Indian cricket team 

Highlights

  • साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण भारत का दौरा खरते में है
  • साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के लिए सुरक्षित बायो बबल का वादा किया है
  • सौरव गांगुली ने कहा है की साउथ अफ्रीका का भारत दौरा अभी बरकरार है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और कोविड-19 के नए प्रारूप के सामने आने से जुड़ी स्थिति पर वे करीबी नजर रखे हुए हैं। कोविड-19 के नए प्रारूप के फैलने को लेकर चिंता बढ़ रही है जिसका नाम ओमीक्रोन है। 

इसका पहला मामला साउथ अफ्रीका में सामने आया। गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा। हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा। हम इस पर विचार करेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022 के रिटेंशन में खर्च हुए 269.5 करोड़, जानें मेगा ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेलेगा जिसके बाद टीम के वहीं से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है। 

गांगुली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता रही है। हम देखेंगे कि आगामी दिनों में क्या होता है।’’ 

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए वहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल कर लेंगे। 

यह भी पढ़ें- CSK Retention List IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान धोनी समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा क्रिकेटर है। वह फिट नहीं है, यही कारण है कि वह टीम में नहीं है। वह युवा है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह चोट से उबरने के बाद वापसी करेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement