Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच, अब मिली हार तो हो सकती है बाहर!

WI vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच, अब मिली हार तो हो सकती है बाहर!

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है।

Written By: Mohid Khan
Published on: June 23, 2024 17:30 IST
WI vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच

WI vs SA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप 2 में सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है। टूर्नामेंट का 50वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 24 जून की सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। 

वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच

मेजबान वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर आठ चरण का आखिरी मुकाबला हर हालत में जीतना होगा। सुपर आठ चरण के पहले मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सह मेजबान अमेरिका को नौ विकेट से हराया था। अब जीत के साथ उसका आखिरी चार में प्रवेश तय हो जाएगा जबकि हारने पर मामला नेट रनरेट पर जाएगा और वह भी तब जबकि अमेरिका दूसरे मैच में इंग्लैंड को हरा दे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने अभी तक सभी छह मैच जीते हैं लेकिन उसे भी जीत की जरूरत है। हारने पर उसका आखिरी चार में पहुंचना भी बाकी मैचों के नतीजों और नेट रनरेट पर टिका होगा। दोनों टीमों के सामने हालांकि मैच से पहले तस्वीर साफ होगी । 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात

रोस्टन चेस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम पावरप्ले में जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, मैच जीत जाते हैं। अभी यही फोकस होगा कि पावरप्ले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी बढिया रहे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका सारे मैच जीतने के बावजूद आत्मविश्वास से भरी नहीं लग रही। अमेरिका और नेपाल जैसी नौसिखिया टीमों ने उसे नाकों चने चबवा दिए थे। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि पिछले सभी वर्ल्ड कप देखें तो हम कई करीबी मुकाबले हारे हें। इस बार हम उन्हें जीत रहे हैं जो देखकर अच्छा लग रहा है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स। 

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, मैच रद्द होने पर इस टीम को होगा भारी नुकसान 

ऑस्ट्रेलिया से ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के जश्न का Video आया सामने, बस के अंदर कोच ड्वेन ब्रावो भी थिरके

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement