Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs NZ Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप का सबसे अहम मुकाबला, जानें किसका रहेगा दबदबा

WI vs NZ Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप का सबसे अहम मुकाबला, जानें किसका रहेगा दबदबा

WI vs NZ Pitch Report: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 13 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह जीतना बेहद जरूरी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 12, 2024 19:37 IST, Updated : Jun 12, 2024 19:37 IST
WI vs NZ Pitch Report
Image Source : GETTY WI vs NZ Pitch Report

WI vs NZ Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 के 29वें मैच में मेजबान वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। ग्रुप सी से सुपर 8 राउंड में जाने के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने जा रहा है। न्यूजीलैंड के लिए यह मैच करो या मरो का है। कीवी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर यह मैच अपने नाम करना होगा। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है और उनकी टीम ऐसी स्थिति में आ गई है। इसके पीछे का कारण है अपने पहले ही मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों के बड़े अंतर से मैच हार जाना।

कीवी टीम के लिए जीत जरूरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में जीत से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उनके आखिरी दो लीग मैच पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के खिलाफ हैं, जिनके खिलाफ वे बड़ी जीत दर्ज कर अपना नेट रन-रेट सुधार सकते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज को हराने के लिए उन्हें हर कीमत पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। यहां हार से उनका वर्ल्ड कप अभियान लगभग समय से पहले ही खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम भी अपने क्वालीफिकेशन को देर से खत्म नहीं करना चाहेगी। कीवी टीम पर जीत से उनका सुपर 8 क्वालीफिकेशन पक्का हो जाएगा, लेकिन हार से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग चरण के मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी, जिसमें नेट रन-रेट भी अहम भूमिका निभाएगा।

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह मैदान इस साल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी कर रहा है और सभी की निगाहें पिच पर होंगी। ऐसे में आइए ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाले। त्रिनिदाद का ब्रायन लारा स्टेडियम कैरेबियाई क्षेत्र की बेहतरीन बल्लेबाजी पिचों में से एक है, यहां अब तक खेले गए सात टी20 मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 161 रन रहा है। इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह पहला मैच होने के कारण, उम्मीद है कि यह एक नई पिच होगी और नई गेंद थोड़ी-बहुत उछल सकती है।

टी20 इंटरनेशनल में त्रिनिदाद की पिच रिपोर्ट

  • खेले गए मैच - 7
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीतीं - 3
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीतीं - 4
  • पहली पारी का औसत स्कोर - 161
  • उच्चतम स्कोर - 267, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
  • सबसे कम स्कोर - 132, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

वेस्टइंडीज -  ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ, शिमरॉन हेटमायर , शाई होप

न्यूजीलैंड -  फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर ये चैंपियन टीम, इस छोटी टीम ने कर दिया खेल खराब

T20 वर्ल्ड कप में करो या मरो की कगार पर ये टीम, पिछले 3 सीजन में खेल चुकी है सेमीफाइनल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement